सामग्री पर जाएँ

प्रोमेथियस (चंद्रमा)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्रोमेथियस
कैसिनी द्वारा प्रतिबिंबित प्रोमेथियस (26 दिसम्बर 2009)
खोज
खोज कर्ता कोलिन्स, वॉयेजर 1
खोज की तिथि अक्टूबर, 1980
युग 31 दिसम्बर 2003 (जूलियन दिवस 2453005.5)
अर्ध मुख्य अक्ष 139,380 ± 10 किमी
विकेन्द्रता 0.0022
परिक्रमण काल 0.612990038 दिवस
झुकाव 0.008 ± 0.004° शनि की भूमध्य रेखा से
स्वामी ग्रह शनि
भौतिक विशेषताएँ
परिमाण 135.6×79.4×59.4 किमी [2]
माध्य त्रिज्या 43.1 ± 2.7 किमी [2]
आयतन ~340,000 किमी³ [2]
द्रव्यमान 1.595 ± 0.015 ×1017 किग्रा [2]
माध्य घनत्व 0.48 ± 0.09 ग्राम/सेमी³ [2]
विषुवतीय सतह गुरुत्वाकर्षण0.0013–0.0058 मीटर/सेकंड² [2]
पलायन वेग~0.019 किमी/सेकंड
घूर्णन तुल्यकालिक
अक्षीय नमन शून्य
अल्बेडो0.6
तापमान ~74 केल्विन

प्रोमेथियस (Prometheus) (/prɵˈmθiəs/; यूनानी : Προμηθεύς), शनि का एक आतंरिक उपग्रह है। इसकी खोज वॉयेजर 1 द्वारा ली गई तस्वीरों से 1980 में हुई थी, साथ ही तब अस्थायी तौर पर S/1980 S 27 से पदनामित हुआ था।[3] 1985 के उत्तरार्ध में यह आधिकारिक तौर पर ग्रीक पौराणिक पात्र प्रोमेथियस पर नामित हुआ था।[4] यह सेटर्न XVI तौर पर भी नामित है। [5]

यह छोटा चांद अत्यंत लम्बा है, इसकी माप 136 x 79 x 59 किमी है। इस पर अनेकों मेड़े और घाटियां तथा करीब 20 किमी व्यास वाले अनेकानेक प्रहार क्रेटर दृश्यमान है, पर यह समीपवर्ती पैंडोरा, एपिमेथियस और जानूस से कम क्रेटर युक्त है। इसके अति निम्न घनत्व और अपेक्षाकृत उच्च धबलता से लगता है कि प्रोमेथियस एक अति छिद्रित पिंड है। इन मायनों में अनिश्चितता बहुत ज्यादा है, तथापि, इनकी पुष्टि होना बाकी है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]